[भावुक] मां बाप पर शायरी हिंदी में [Emotional ]Maa Baap Par Shayari in Hindi
माता पिता ने जन्म दिया ।
वो हमे वरदान था ।
इस दुनिया मे हम आये ।
ये ऊनका अहसान था ।
ह्मारे लिए इस दुनिया मे ।
रब से ऊपर ऊनका ही स्थान था ।
पर जब हम बड़े हुए ।
बदल गया इंसान था ।
अपनी दुनिया मे ऐसे ।
गूल हुए ।
की भूल ही गये हम की
रब से ऊपर ऊनका ही स्थान था ।
जाने अंजाने मे हमने जो अहसान किया ।
ऊसका दंड रब ने हमे कही ना कही जरूर दिया ।
अपनी खुशिया मार कर ।
ऊनहोने हमे बड़ा किया ।
ऊनकी ही दी हुई ज़िन्दगी आज हमारी हो गयी ।
ऊनकी दी हुई ज़िन्दगी आज हमारी हो गयी ।
जो हमे माता पिता से अधिक प्यारी हो गयी ।
![]() |
[भावुक] मां बाप पर शायरी हिंदी में Image of [Emotional ]Maa Baap Par Shayari in Hindi maa baap ki shayari maa baap status in hindi ,maa baap status maa papa |
BY Shivam Mishra