[आशा शायरी] हिंदी में [Hope Shayari] in Hindi
हारने के बाद भी ।
उम्मिद बाकी है ।
जीत के साथ साथ ।
हार भि जरूरी है ।
ज़िंदगी मे संतुलन जरूरी है ।
ज़िंदगी की कोई भि बाजी आखिरी नहीं होती ।
हार के बाद भि ।
जीत का मजा आता है ।
ज़िंदगी तो है खेल ।
कभी जीत तो कभी हार ।
जब मिलती हार ।
दिल मे होता है प्यार ।
हमे जीत से होता है प्यार ।
लगता है सब कुछ लूट गया ।
दिल ही टूट गया ।
By Shivam Mishra