[मोटिवेशनल शायरी] ऑन लाइफ इन हिंदी [Motivational Shayari] on Life in Hindi
ज़िंदगी नहीं मुशकिल ।
हम उसे मुशकिल बना देते ही ।
ज़िंदगी तो नये नये अनुभवो से भरी हुई है ।
ज़िंदगी तो छोटी बड़ी खुशियो की माला है ।
कभी कभी दूख रूपी बादल खुशी रूपी सूरज को ढ़क लेते है ।
किंतु कुछ समय केलिय ।
जैसे दिन के बाद रात आती है ।
वैसे ही दुखो के बाद खुशिया आती है ।
ज़िंदगी मे हर कुछ का मजा लेना चाहिए ।
ज़िंदगी नहीं मुश्किल ।
हमारा नजरिया उसे मुश्किल बना देता है ।
By Shivam Mishra