मॉर्निंग विश्स हिंदी Morning Wishes Hindi
चन्दा मामा अब तुम चले ।
सूरज दादा की बारी है ।
बित नहीं रही ये रात काली है ।
तुम जाओगे उनहे बुलाओगे ।
तो कहना पृथ्वी पर सब सवेरा होने का इंतेजार कर रहे है ।
खत्म हुआ इंतेजार ।
बित गयी अंधेरी रात ।
अब रौशनी की आयी बारी है ।
निकल चुका है सूरज ।
हो चुकी है सुबह ।
शुभ प्रभात ।