कभी खत्म होती नहीं ये मुस्किलें ।
जींदगी मे मुस्किलें तो आती जाती रहती है ।
पर कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती ।
ज़ितना आप सांसे नहीं लेते ।
उतना तो मुस्किलें आपको लेती है ।
अगर ज़िंदगी मे मुस्किल नाम का प्रानी ना हो ।
तो ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं लगती ।
अधूरी सी लगती है ।