हमसे ना हो सका ।
जो सब करते है ।
हम ना कर पाये ।
खूद से ना लड़ पाये ।
सायद वक़्त को वो मंजूर ना था
किस्मत मे कुछ और लिखा था ।
जो ना कर पाया उसका कोई मलाल नहीं ।
एक दिन जरूर कमाल दिखाउंगा ।
खुद मे है विश्वास ।
दुसरो को मुझे हराना हराना नहीं ।
मुझे खुद को हराना है ।
हालातो से लड़ के दिखाना है ।