![]() | |
Shiv Image, Parvati Image |
प्रेम एक पवित्र बंधन है ।
अद्भुद अमूल्य अतुल्य चन्दन है ।
शिव और पार्वती है एक दूजे के पूरक ।
अर्धनारेश्वर है ये ही ईश्वर ये परमेश्वर ।
भोले पार्वती से बात कर रहे है ।
भोले कहते है ओ पार्वती ।
थोड़ी भांग पीस लाओ ना ।
पर पार्वती कहती है नहीं ।
भांग हम नहीं लायेंगे ।
पार्वती कर रही पूजन की तयारी ।
फूल बेलपत्र तोड़ कर ला रही है ।
माला बना रही है ।
जल चढा रही है ।