इश्क शायरी
तुम तो कब की ठंडी पड़ चुकी हो ।
एक हम है जो तुम्हारे इश्क के खातिर ।
तुम्हे गरम करने मे लगे हुए है ।
क्या लगती हो अब भि तुम ।
बचपन से ज्यादा प्यारी ।
तो तुम पचपन मे लगती हो ।
तुम्हारा रंग रुप देख कर ।
मै चौक गया ।
मै तो एक लड़की छोड़के गया था ।
छोटे बालो वाला लड़का कैसे बन गया ।