Nasha Shayari In Hindi
नशा पैसे का हो ।
शराब का हो ।
या और किसी चीज का ।
इंसान को इस कदर मजबूर कर देती है
की वो उसे पाने के लिए ।
सारे हदे पार कर जाता है ।
हर कोई नशा का आदि है इस दुनिया मे ।
यहाँ तक की दादी को भि चाय का नशा है ।
ज़िंदगी मे नशा होना भि जरूरी है ।
सफलता का नशा करलो ।
ज़िंदगी सवर जायगी ।