Pyaar Shayari In Hindi
किसी ने मुझसे कहाँ जिसे प्यार करते हो उसकी कोई तस्वीर हो तो दिखाना ।
मैने कहाँ उसकी तस्वीर की क्या जरुरत ।
जिसकी हस्ती मेरे दिल मे बस्ती हो ।
टूट के चाहा था उसे ।
जब इजहार किया तो पता चला ।
उसे टूटे हुए वस्तु बिलकुल भि पसंद नहीं ।
बहोत कुछ खो दिया प्यार मे ।
अब प्यार नहीं व्यापार करूँगा ।
By Shivam Kumar Mishra