राजपूत की तलवार
राजपूत की तलवार ।
जैसे शेर की दहाड़ ।
किसी से ना माने हार ।
जैसे वज्र का प्रहार ।
खून की नदिया बहाये ।
अपने राज्य की करे रक्षा ।
राजपूत सचे सपूत ।
महाराना प्रताप जिस्से कोई ना बनता शाना ।
वो महाराना ।
चेतक जैसा घातक ।
नहीं मिला आजतक ।
पृथ्वी राज चौहान भारत देश की शान ।