हसिना ज़िसकी हसी ढ़ाये क्यामत ।
गुस्साये तो बनायें हजामत ।
दुनीया ज़िसकी खूबसूरती की कायल ।
अपने लटको झटको से कर दे सबको घायल ।
हसिना है कितनो की हसी ।
कितने करलेते उनके लिये खुदखुशी ।
हसिना खूबसूरत नगीना ।
अच्छे अच्छे है फिसल जाते ।
हसिना मीठा जहर ।
जो बरसाये कहर ।
नींदे उडा़ती ।
सबको नचाती ।
चाहे हो ना किसिका कसूर ।
हसिना है सबसे मशूर ।
जन्नत का हूर ।