कलाकार तो सब है ।
हर किसी मे रब है ।
रब ने हमे बनाया ।
अपनी कला को इस दुनिया मे लाया ।
कलाकार तो सब मे छुपा है ।
पर कला कभी छुप्ती नहीं ।
एक जगह पर रुकती नहीं ।
रब ने हमे कला से नवाजा ।
कला उसकी दिलरूबा ।
कला उसका संसार ।
दुनिया के हर चिजो मे कला छुपा है ।