फूल मिले चाहे कांटे ।
हम आपस मे बांटे ।
ज़िंदगी उसिका नाम ।
मरना जीना एक समान ।
ज़िंदगी की व्यथा ।
एक अनसूनी गाथा ।
फूल मिले या काटे ।
हम उसे गले लगाते ।
गुलाब जैसे फूल मे ।
भि होते है कांटे ।
ज़िंदगी ज़ितनी आसान ।
उतनी है मुश्किल भि ।
फूल और कांटे ।
का अटूट रिश्ता ।