betiya, beti bachao, beti kavita in hindi
वो छोटी सी गुड़िया ना जाने कैसे बड़ी हो गयी ।
वो तो देवी का रुप होती है ।
पर उनकी पूजा सिर्फ नवराते मे करते हैं ।
पूरी साल उनकी इज्जत नहीं करते ।
हमारे देश जहाँ देवी को पूजा जाता है ।
वही हमारी देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है ।
लड़को को उनकी हदे समझाने की जरूरत है ।
लड़कियो को बेड़ियो मे जकड़ा जाता है ।
वो कमज़ोर है उनहे बचपन से सिखाया जाता हैं ।