माँ मुझे वरदान दो ।
अपने हृद्य मे स्थान दो ।
तु मेरी माता मैं तेरा बालाक ।
मेरी गलती को तु माफ कर ।
मुझे लड़ने की शक्ति दे ।
मुझे मेरे पाप से तु मुक्त कर ।
मैं हु माँ अंजान मुझे दो ।
तुम ज्ञान का वरदान ।
मैं कोशिश करूँगा दुनिया को बदलने की ।
पर उसे पेहले मैं खुद को बदल पाओ ।
ऐसा तु वरदान दे ।
मेरे इस विंती पे तु ध्यान दे ।